सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के पत्रों का शीघ्र निराकरण करें

सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के पत्रों का शीघ्र निराकरण करें

– समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये विभाग प्रमुखों को निर्देश

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने समाधान ऑनलाइन (Online), सीएम हेल्प लाइन (CM Helpline) और समयसीमा के पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश सभी विभाग प्रमुखों को दिये हैं। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों का समयसीमा में निराकरण करें, लापरवाही पायी जाती हे तो संबंधित जिम्मेदार होगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम (CEO Zilla Panchayat Manoj Sariyam) सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्प लाइन की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने राहत से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि राहत प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही की जाए। हितग्राहीमूलक योजनाओं में जिला प्रमुख अपने कार्यालय का व्यक्तिश: टेबल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें ताकि हितग्राहियों का कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे।

कलेक्टर ने स्वरोजगार मूलक योजनाओं, संबल योजना की समीक्षा की। खादी ग्रामोद्योग के सहायक ग्रेड-2 श्री वर्मा को अपना मूल कार्य संपादित नहीं करने पर उनकी एक वेतन वृद्धि एवं सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने आगामी 15 जनवरी तक रोजगार मेला आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में निर्मित होने वाली गौशालाओं की समीक्षा की।समस्त विभाग प्रमुखों से कहा कि वे अपने-अपने कार्य एवं योजनाओं का संचालन सतत करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खनिज के अवैध उत्खनन एवं यूरिया की कालाबाजारी करने बालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!