---Advertisement---

विकसित भारत बनाने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प

By
On:
Follow Us

इटारसी। 21 फरवरी को शहर में दो स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम हुए। पहला कार्यक्रम पुरानी इटारसी में सनखेड़ा नाका माता मंदिर पर, दूसरा नगरपालिका भवन के नीचे हुआ। दोनों ही स्थानों पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा रहे। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में अपराधियों के मकान बनते थे, सिंधी कॉलोनी में एक बना है और हमारे भाजपा के समय में भले आदमियों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना से बनते हैं। कांग्रेस तो भले आदमियों के मकान तोड़ती है, उन्होंने चौपाटी तोड़ दी, पुरानी इटारसी में महिलाओं का वृद्धाश्रम तोड़ दिया, आचार्य नरेंद्र शास्त्री का मकान तोड़ दिया। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि विकसति भारत यानी, देश का विकास, सुविधाओं का विकास, हर घर में रोजगार, समस्या मुक्त भारत है।

उन्होंने जनता से कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनाना है। आपने हमें नगरपालिका दी, प्रदेश में भाजपा की सरकार दी, अब तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि कांग्रेस के समय में गांवों में रोड नहीं थी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी के समय से यह ग्रामीण क्षेत्रों में रोड बनना शुरु हुईं। उन्होंने कहा कि सोनासांवरी, साकेत, बम्हनगांव में हमारी रिश्वतेदारी है, वहां जब हम 1995 के पहले बरसात के समय जाते थे तो कीचड़ में पैदल चलकर जाना पड़ता था, लोग बोलने लगे थे उन गांवों में लड़की मत देना नहीं तो रक्षाबंधन पर बहन को लेने कैसे जाएंगे। गैस की टंकी लेने लाइन लगती थी, अब मोदी हमारी बहनों को निशुल्क गैस की टंकी दे रहे हैं। इसलिए हमें भाजपा की सरकार बनाना है। सभापति राकेश जाधव ने कहा विकसित भारत यानी, हर घर पक्का हो, सुरक्षा हो। आज यह देखने को मिल रहा है। इटारसी में कोई अपराधी हमारी बहन बेटियों की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। हमारे विधायक ने शहर को गुंडा मुक्त किया है। स्वागत भाषण सीएमओ ऋतु मेहरा ने दिया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा दीपक अठौत्रा, पार्षद जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, अमित विश्वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, देवेंद्र पटेल, राजकुमार बाबरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, महामंत्री राहुल चौरे, गोविंद मेहतो सहित अन्य मौजूद थे। हितग्राहियों ने बताई कहानी इदारत हुसैन वार्ड 11 निवासी ने कहा कि वह कमला नेहरु पार्क के पास कपड़े की दुकान लगाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना से पहले 10 हजार का लोन लिया, उसे वापस किया तो 20 हजार का लोन मिला। अब 50 हजार का लोन उन्हें मिला है। जिससे उनको व्यापार करने में बहुत मदद मिली है। दिव्य ज्योति स्वसहायता समूह की सचिव सुनीता पटेल ने कहा कि हमारे समूह की बचत 5 से 6 लाख रुपये है। हम पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद अदा करना चाहती हूं, उन्होंने हमारे लिए योजना प्रारंभ की।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!