संयम धर्म का पालन करने वाले बच्चों का सम्मान

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। दिगम्बर जैन मंदिर में आध्यात्मिक बाल मंडल पाठशाला के बच्चों ने नौवें बर्ष भी संयम धर्म का पालन करने वाले 17 बच्चों का सम्मान उपहार स्वरूप ट्राली बेग देकर किया गया। 32 बच्चों ने संयम धर्म के पालन का नियम लिया गया था, इस अवसर पर पाठशाला संचालिका मंजुषा जैन ने कहा की हम सभी संयमित बच्चों के संयम पालन करने की अनुमोदना करते हैं, और जो बच्चे किसी कारणवश संयम धर्म का पालन नहीं कर पाये वह आने वाले समय में प्रयास करें,, सभी बच्चों ने चल रहे अष्टानिका महापर्व पर शिविर में भाग लिया और परीक्षा दी छोटे बच्चों में प्रथम स्थान कुमारी आन्या जैन, दूसरे स्थान पर आराध्य जेन, तीसरे स्थान पर आरब जैन, बड़े बच्चों में प्रथम में तीन बच्चे कुमारी लाड़ो जैन, कुमारी चाही जैन, अतिशय जैन, दूसरे स्थान कु शिवानी, विधी, आशी, केशू नानू जैन तीसरे स्थान पर सत्यम जैन को अलग से पुरूस्कार प्रदान किया उत्साहवर्धन हेतु समाज के संजय कुमार जैन, जितेंद्र जैन, आनिता जैन, ऊषा, जैन, नीता रितु जैन, सोनम जैन, मनीषा जैन शैली जैन सहित समाज जन उपस्थित रहे और सभी ने आध्यात्मिक बाल मंडल पाठशाला के सभी बच्चों के संयमित जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी प्रतिभागियों बच्चों और पाठशाला संचालिका मंजुषा जैन के साथ मिलकर मंदिर जी में पारिजात का वृक्ष लगाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!