इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने विधानसभा चुनाव में विजयी हुए डॉ. सीतासरन शर्मा का सम्मान किया। आज रविवार को सिंधु भवन में हुए कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौर मौजूद रहे। इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सचिव कैलाश नवलानी, कोषाध्यक्ष दयाल दास बिजलानी, संरक्षक मोहन लाल मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, विधिक सलाहकार संतोष गुरयानी, मार्गदर्शक सच्चानंद मनवानी, हसमत राय नवलानी, सिंधु विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश मोटवानी, झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष भीकम दास शिवनानी भी मौजूद रहे।
समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने विधायक डॉ. शर्मा एवं नपा अध्यक्ष श्री चौरे का शाल श्रीफल से सम्मान किया। संबोधित करते हुए विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी असमंजस की स्थिति थी, बावजूद इसके आप सभी लोगों के स्नेह से पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार अधिक मतों से विजय प्राप्त हुई है। उन्होंने नपाध्यक्ष के बारे में कहा कि श्री चौरे ने चुनाव में कड़ी मेहनत की है। क्योंकि अपनों से लड़ाई लडऩा काफी कठिन होता है। बावजूद इसके उन्होंने भाजपा का साथ नहीं छोड़ा। डॉ. शर्मा ने कहा कि आपने चुनाव में जीत दिलवाई है, तो आप लोगों को अच्छा शहर देकर जाएंगे। शहर का चहुंमुखी विकास कार्य किया जाएगा।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा की गई उद्योग लाने की मांग पर उन्होंने कहा कि उद्योग राजनीति से नहीं जुड़ा है। इसके लिए व्यापारी सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज तो बुदनी में खुल रहा है, इसलिए अब इटारसी में खुलना संभव नहीं है। इसके अलावा इंजीनियरिंग कालेज के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि विधायक डॉ. शर्मा संत पुरूष हैं। जो सदैव जनता के हित में ही सोचते हैं। आम जनता की बड़ी समस्या हो अथवा छोटी वह हमेशा ही उनका निराकरण कराने का प्रयास करते हैं। जनता भी उन्हें उतना ही पसंद करती है। यही वजह है कि वह विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीतकर आप लोगों के सामने हैं।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने कहा कि विधायक डॉ. शर्मा सरल एवं सहज स्वभाव के हैं। व उनके नेतृत्व में शहर का काफी विकास हुआ है। विधिक सलाहकार संतोष गुरूयानी ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। मोहन लाल चेलानी और मोहनलाल मोरवानी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि विधायक डॉ. शर्मा की वजह से ही शहर अपराध मुक्त है। अपराधियों पर उन्होंने ऐसा अंकुश लगाया है, जिसके कारण अपराधियों से शहर वासी बेखौफ हैं। संचालन कैलाश नवलानी ने किया।