प्रकृति की सेवा में सेवानिवृत शिक्षिका ने किया ऐसा दान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। प्रकृति की सेवा का कई लोगों का अपना तरीका होता है। कोई पौधे लगाने का काम करता है तो कोई पौधों को बचाने का। ग्राम घाटली की सेवानिवृत्त शिक्षिका (Retired teacher) ने पौधों को पानी देने के लिए 300 फुट पीवीसी पानी ट्यूबिंग पाइप दान किया है।
जनसहभागिता के अंतर्गत पौधरोपण के बाद उन पौधों को बचाने की जिम्मेदारी के तहत शासकीय हाईस्कूल घाटली की सेवानिवृत्त शिक्षिका वीणा कटियार ने 300 फीट पानी ट्यूबिंग पाइप स्कूल को दान किया। स्कूल परिसर में अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद पौधरोपण किया है। पौधों को पानी देने की समस्या को देखते हुए शिक्षिका ने यह दान किया। स्कूल के स्टाफ ने सेवानिवृत्त शिक्षिका की इस सेवाभावना पर उनको सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!