आज शाम 5 बजे रिटर्निंग आफिसर देंगे निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी

आज शाम 5 बजे रिटर्निंग आफिसर देंगे निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी

इटारसी। रिटर्निंग आफिसर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी आज शाम 5 बजे अपने कार्यालय में निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे। इस दौरान चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के सदस्यों और मीडिया को उन्होंने आमंत्रित किया है।
श्री रघुवंशी ने बताया कि कल से नगरीय निकाय निर्वाचन के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होनी है, निर्वाचन संबंधी नियमों की जानकारी सहित सभी आवश्यक जानकारी राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों को देना है। आज शाम 5 बजे एसडीएम कार्यालय में सभी को आमंत्रित करके निर्वाचन कैसे होगा, क्या-क्या जरूरी होगा, क्या नहीं करना है, चुनाव खर्च, प्रचार-प्रसार संबंधी नियम, नाम निर्देशन पत्र भरने और जमा करने संबंधी नियमों सहित सभी जानकारी आज की इस बैठक में दी जाएगी।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, चुनाव लडऩे के इच्छुक अभ्यर्थियों और मीडियाकर्मियों से आग्रह किया है कि आज शाम 5 बजे उनके आफिस में होने वाली इस बैठक में अवश्य शामिल हों।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: