नर्मदा सेल्स एजेंसी पर राजस्व एवं फूड एंड सिक्योरिटी विभाग की छापामार कार्रवाई

नर्मदा सेल्स एजेंसी पर राजस्व एवं फूड एंड सिक्योरिटी विभाग की छापामार कार्रवाई

इटारसी। पुरानी इटारसी चयन कालोनी स्थित नर्मदा सेल्स एजेंसी पर राजस्व एवं फूड एंड सिक्योरिटी विभाग की संयुक्त छापामार कार्रवाई की गई।
टीम ने एजेंसी संचालक रिजवान के घर, दुकान और कारखाने के अलावा उनकी मां के घर भी जांच की। एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) का कहना है कि प्राथमिक तौर पर यहां कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं। उनके सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल (Food Safety Officer Jyoti Bansal) वहां मिले वनस्पति एवं तेल की सैंपल इन कर रही हैं। इधर संचालक रिजवान कुरैशी का कहना है कि उसके यहां पूजन में उपयोग की जाने वाली सामग्री की रीपैकिंग की जाती है। वह कोई भी ऐसी गैर कानूनी चीजें तैयार नहीं करते हैं, पूजन में दीपक जलाने के काम आने वाला घी उसके यहां तैयार होता है जिसके रैपर पर साफ लिखा होता है। यह अखाद्य पदार्थ है, खाने के उपयोग के लिए नहीं है, जैसे निर्देश साफ अंकित होते हैं। नर्मदा घाट, सलकनपुर और अन्य धर्म स्थलों पर लगने वाली दुकानों में इनका माल सप्लाई किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

20210114 142944

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!