Video: राजस्व और खाद्य विभाग का छापा, गंदगी और घरेलू गैस सिलेंडर मिले

Video: राजस्व और खाद्य विभाग का छापा, गंदगी और घरेलू गैस सिलेंडर मिले

इटारसी। खाद्य एवं औषधि विभाग (Food and Drug Department) की खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल (Food Safety Officer Jyoti Bansal) ने स्थानीय राजस्व विभाग की टीम के साथ आज दोपहर बाद मालवीयगंज में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर खाना सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति के घर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान वहां बड़ी मात्रा में गंदगी मिली और संदिग्ध खाद्य वस्तु भी मिली है। मौके पर एसडीएम एमएस रघुवंशी भी पहुंच गये हैं। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल के साथ नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) ने ट्रेनों में खाना सप्लाई करने वाले रोहित यादव के यहां छापामार कार्रवाई की। टीम को मौके से कुछ संदिग्ध खाद्य पदार्थ के साथ ही गंदगी मिली। खाद्य अधिकारी ज्योति बंसल ने खाद्य पदार्थों का सेंपल लिया है। टीम को यहां घरेलू गैस सिलेंडर प्रयोग करते मिले हैं, जिनका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। इनमें दो एचपी की टंकी और एक भारत गैस की टंकी है। अधिकारियों ने मौके पर गंदगी और ये सामग्री मिलने पर संबंधित को फटकार भी लगायी है। टीम में आरआई तुषार मौर्य और पटवारी राजेश गहरवार भी शामिल हैं।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!