राजस्व के अमले ने हटवाया ग्राम सुआखेड़ी में अतिक्रमण  

Post by: Aakash Katare

Revenue staff removed encroachment in village Suakhedi

नर्मदापुरम। बुधवार को तहसील माखननगर के ग्राम सुआखेड़ी स्थित भूमि पर बिना किसी अनुमति अतिक्रमण की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी नर्मदापुरम आशीष कुमार पांडे के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

ग्राम पुआरखेड़ा खुर्द निवासी राजू पिता सूबेदार द्वारा ग्राम सुआखेड़ी स्थित भूमि खसरा नंबर 2/1 रकबा 5.062 हेक्टर मद शासकीय चारागाह भूमि में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार माखननगर एवं अन्य राजस्व का अमला उपस्थित रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!