वन्य प्राणियों से संबंधित मामलों के त्‍वरित निराकरण के लिए समीक्षा बैठक

वन्य प्राणियों से संबंधित मामलों के त्‍वरित निराकरण के लिए समीक्षा बैठक

होशंगाबाद। विलुप्‍तप्राय वन्‍य जीव(Endangered Wildlife) शिकारियों को अब नहीं बख्‍शा जावेगा। आज जिला समन्‍वयक(District coordinator) (Forest / Wildlife) की राज्‍य स्‍तरीय समीक्षा बैठक महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्‍य प्रदेश भोपाल पुरुषोत्तम शर्मा(Purushottam Sharma) की अध्‍यक्षता में बेबीनार के माध्‍यम से आयोजित की गई। समीक्षा बैठक का संचालन राज्‍य समन्‍वयक (वन/वन्‍यप्राणी) लोक अभियोजन मध्‍य प्रदेश सुधा सिंह भदौरिया ने किया। शर्मा ने शिकारियों पर शिकंजा कसने एवं सजायाबी का प्रतिशत बढ़ाने बावत पैरवीकर्ता अभियोजन अधिकारियों को निर्देश जारी किये कि ​विलुप्‍तप्राय वन्‍यजीव के शिकार के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर शासन स्‍तर पर चिन्हित कराये जाकर त्‍वरित निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये है।

बैठक में होशंगाबाद जिले से केपी अहिरवार, जिला अभियोजन अधिकारी एवं प्रमोद पटेल, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/जिला समन्वयक (वन/वन्यप्राणी) शामिल हुए। जिला होशंगाबाद में वर्तमान में वन्यजीव से संबंधित 131 प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं। समीक्षा के दौरान राज्य के ​सभी जिला समन्वयक (वन-वन्‍यप्राणी) को निर्देशित किया है कि वे अनुसूचित वन्यप्राणी से संबंधित वन्‍यप्राणी आपराधिक प्रकरणों एवं अतंर्राज्‍यीय, अंतरराष्‍ट्रीय वन्‍यजीव अपराधों कि तस्‍करी से सबंधित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट जैसे रिमांड, जमानत, वाहन सुपुर्दनामा, प्रोडक्‍सन वारंट, सजा एवं बरी आदि राज्‍य समन्‍वयक (वन/वन्‍यप्राणी) लोक अभियोजन मध्‍यप्रदेश लोक अभियोजन मध्‍यप्रदेश को प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें ताकि ​राज्य ​समन्वयक द्वारा ऐसे प्रकरणों की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जाकर तत्‍काल प्रभाव से दिन प्रतिदिन संचालक लोक अभियोजन मध्‍यप्रदेश को अवगत कराया जाये एवं सशक्त पैरवी कर अपराधियों को अधिकतम सजा करायी जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!