
एनक्यूएएस की बैठक में इंप्रूवमेंट कार्य की समीक्षा
इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय इटारसी में एनक्यूएएस की समीक्षा बैठक में 160 बिस्तरीय अस्पताल के अंतर्गत सभी 12 विभागों में इंप्रूवमेंट कार्य की समीक्षा की गई।
अधीक्षक डॉ आरके चौधरी ने इंप्रूवमेंट कमेटी को बताया कि ब्लड बैंक और एक्स-रे का लाइसेंस रिन्यू कराना है और जिनमें सुधारात्मक कार्य किया जाना है वह सूची कमेटी को प्रस्तुत की। स्टॉफ को प्रशिक्षित करना, इंप्रूवमेंट कमेटी एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन तथा स्टॉफ द्वारा जनता को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं तारीफ की।
ठक में डीएचओ डॉ रमेश वर्मा, डॉ केसी रैकवार, डीपीएम डॉ दीपक डहरिया, डॉ जीआर करोड़े, एनसीडी से एएनएम रितु पटेल, एनक्यूएस के नोडल अधिकारी तथा स्टॉफ उपस्थित रहा।
CATEGORIES Meeting