जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा

टीकाकरण महाअभियान एवं जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा

होशंगाबाद। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने मंगलवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए 10 नवंबर को होने वाले टीकाकरण महाअभियान और 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर सिंह ने टीकाकरण अभियान को लेकर सभी एसडीएम, बीएमओ को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर सभी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करे। केंद्रों पर वेरिफायर व वैक्सीनेशन टीम समय पर पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखें। महिला एवं बाल विकास विभाग, जनपद और नगर पालिका के अमले द्वारा केंद्रों पर नागरिकों का मोबिलाइजेशन किया जाए। अंतर्विभागीय समन्वय और समेकित प्रयासों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित महासम्मेलन की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।
कलेक्टर सिंह ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को पीएम स्वनिधि योजना में लक्ष्य अनुसार बैंकों से समन्वय कर हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र स्वीकृत एवं वितरण कराने के निर्देश दिए। सभी राजस्व अधिकारियों को रिकॉर्ड शुद्धिकरण कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में वीसी के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam), सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सीएमओ उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!