केसला जनपद में ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक 12 नवंबर को जनपद पंचायत केसला (Janpad Panchayat Kesla )में आयोजित की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिले पंचायत होशंगाबाद मनोज सरियाम (District Panchayat Manoj Sariam) द्वारा दिये निर्देशानुसार जि़ला स्तरीय अधिकारियों ने बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व विभाग की अन्य गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा ग्राम पंचायतों व संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्रियों से की गई।
उपयंत्रियों से जानकारी चाही गई कि मनरेगा अंतर्गत कितने स्थलों पर परिणाम मूलक जीर्णोद्धार के कार्य चिन्हित कर तालाबों, स्टॉपडेम, चेकडेम आदि में मछली पालन सिंघाड़ा उत्पादन एवं सिंचाई सुविधा के विकास हेतु उपयोगकर्ता समूह का गठन कर लिया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में तकनीकी समिति के गठन की क्या स्थिति, साथ ही विगत वर्षों के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण किए जाने की तिथि का निर्धारण भी बैठक में करवाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासों की आवासवार हितग्राहीवार समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नाडेफ निर्माण, सेग्रिगेशन शेड निर्माण, कचरा संग्रहण व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बैठक के उपरांत जि़ले के अधिकारियों द्वारा जनपद पंचायत केसला के अंतर्गत ग्राम भरगदा एवं सिलवानी के ग्राम भरगदा, सिलवानी एवं नरकापुर में पूर्व से निर्मित जलसंरचनाओं का निरीक्षण किया। जलसंरचनाओं में सिंघाडा उत्पादन, सिंचाई करने एवं मछली उत्पादन के लिये जल उपयोगकर्ता दल से चर्चा हुई, उनके द्वारा बताये गये कार्यों को प्राक्कलन में सम्मलित करने हेतु जनपद पंचायत के उपयंत्री को निर्देशित किया गया। इन निर्माण कार्यों के होने से उपयोगकर्ता दलों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होगी। बैठक में व निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा कुवेर सिंह मिर्धा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला व जि़ले पंचायत के परियोजना अधिकारी, सहायक यंत्री जनपद पंचायत केसला एवं उपयंत्री उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!