इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र (Board of Secondary Education MP) ने बोर्ड (Board) की परीक्षाएं 2022 के परीक्षा आवेदनों में विषय/माध्यम संशोधन करने संबंधी सुविधा 31 जनवरी तक प्रदान की है। इस वर्ष आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की प्रविष्ठि ऑनलाइन (Online) के माध्यम से की जाएगी।
मंडल के आज जारी पत्र में कहा गया है कि आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा के लिए विषयवार ओएमआर शीट (OMR Sheet) संस्था प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगी। मंडल द्वारा वर्ष 2022 की परीक्षाओं हेतु छात्रों के प्रवेश पत्र 25 जनवरी तक ऑनलाइन जारी किया जाएगा। समस्त संस्था प्राचार्यों को कहा गया हे कि संस्था में नियमित अध्ययनरत छात्रों तथा अग्रेषित स्वाध्यायी छात्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड (Download) कर छात्र कोड विषयों की खात्री अनिवार्य रूप से कर ली जाए। यदि मंडल द्वारा जारी प्रवेश पत्र में किसी छात्र के विषयों में त्रुटि है तो उसे 31 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन संशोधन करना सुनिश्चित करें, इस तिथि के बाद किसी भी दशा में विषय संशोधन मान्य नहीं किया जाएगा तथा मंडल द्वारा जारी प्रवेश पत्र में अंकित विषयों के आधार पर ऑनलाइन ओएमआर शीट जारी कर दी जाएगी।