इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन किसानों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगा। यह आयोजन देवाशीश मैरिज गार्डन मेहरागांव इटारसी में होगा। संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सत्र में हरदाए होशंगाबाद और बैतूल जिले कि किसानए मजदूर शामिल हो सकेंगे। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
किसानों को प्रशिक्षण देने राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर राजपूत, कोषाध्यक्ष रामेष्वर मीना, राष्ट्रीय संयोजक बाबू सिंह, कैलाष यदुवंषी, नरेन्द्र सिंगोरिया, विषेष सलाहकार श्री डांगी, प्रदेष कार्यकारिणी अध्यक्ष बृजमोहन पटेल, प्रदेष उपाध्यक्ष विनोद निषानिया, चंडकेष्वर सिंह तिवारी सतना, योगेन्द्र सिंह चौहान नरसिंहपुर बतौर मुख्य अतिथि और प्रषिक्षण देने उपस्थित रहेंगे। 18 अगस्त को किसानों की खेती की समस्याओं को लेकर एसडीएम इटारसी को रैली के माध्यम से पहुंचकर ज्ञापन दिया जाएगा।