इटारसी। प्रथम मप्र राज्य कबड्डी चैंपियनशिप इंटर जोन 15 से 18 वर्ष बालक प्रतियोगिता एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल धोखेड़ा में नर्मदांचल कबड्डी अकादमी के तत्वावधान में मप्र अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुई। शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी टी प्रतीक राव ने किया।
वशेष अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेंद्र मिश्रा, मोहन चौहान, संरक्षक मप्र कबड्डी एसोसिएशन, सचिव जेसी शर्मा, एमआर शर्मा, शैलेन्द्र राजपूत, वालीबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष भगवती चौरे, नगर पालिका इटारसी के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह बेस, एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल धोखेड़ा के संचालक एसपीएस जग्गी, एवं नर्मदांचल कबड्डी अकादमी के अध्यक्ष सुरेश चिमानिया की उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, लोक सभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी भी पहुंचे। स्कूल के संचालक रश्मित सिंह जग्गी, प्राचार्य श्रीमती वर्षा नायडू, स्टॉफ, पटेल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण महालहा, बीएल गालर, अविनेश चौधरी, अरुण बड़कुर, संजीव चौधरी, एमएल गौर एवं अकादमी के संरक्षक तथा सदस्यों का योगदान रहा।
8 जोन की 16 टीमें हुईं शामिल
चैंपियनशिप में मप्र के 8 जोन इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम सागर की 16 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों के मैच 4 पूल बनाकर लीग मैच प्रोग्राम से राष्ट्रीय एवं अन्तर राष्ट्रीय निर्णायकों ने कराए। सभी टीमों द्वारा कड़े संघर्ष करते हुए सेमी फाइनल में नर्मदापुरम, सागर, रीवा, इंदौर में अपना स्थान बनाया।
रीवा और सागर में फाइनल
फाइनल मैच रीवा एवं सागर के मध्य मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विशिष्ट अतिथि तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी, एनपी चिमानिया की उपस्थिति में हुए जिसमें रीवा जोन 24 पॉइंट से विजेता एवं सागर उपविजेता रही। अकादमी के अध्यक्ष सुरेश चिमानिया ने सभी प्रदर्शन किया।