पॉवर लिफ्टिंग में रिचा मेहरा को स्वर्ण पदक

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मध्यप्रदेश सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप ट्रायल इंदौर में हुई। जिला टीम इटारसी से टीम मैनेजर जगदीश जूनानिया के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंची।

महिला वर्ग में, जूनियर वेट कैटिगरी 69 किलोग्राम में रिचा मेहरा ने अपना शानदार प्रदर्शन कर, स्वर्ण पदक हासिल किया। अश्विन कटारे ने पुरुष वर्ग में, सब जूनियर वेट कैटिगरी 59 केजी ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इंदौर में जुलाई माह में होने जा रही राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप हेतु, रिचा मेहरा का मध्य प्रदेश टीम में चयन किया।

उनके इस चयन पर जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोशियेशन इटारसी से अध्यक्ष मनोज बामने, सचिव जगदीश जुनानिया, कोच मनोज बोहित एवं समस्त सदस्यों सहित शहर के सभी जिम संचालक व खिलाडिय़ों ने बधाई प्रेषित की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!