इटारसी। मोतीलाल नेहरु महाविद्यालय भोपाल में आयोजित वेटलिफ्टिंग/पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में इंटर कालेज यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में इटारसी के गल्र्स कालेज की रिचा मेहरा ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।
रिचा भोपाल संभाग 69 किलोग्राम वर्ग में एकमात्र प्रतिभागी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व कर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला में भाग लेंगी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा, डॉ. हरप्रीत रंधावा, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. संजय आर्य, स्नेहांशु सिंह, पुनम साहू, रविंद्र चौरसिया, अमित कुमार, एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित कर एवं उज्जवल उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बामने, सचिव जगदीश जुनानिया और कोच मनोज बोहित ने इस प्रदर्शन पर छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री जुनानिया ने बताया कि 7 दिसंबर 2022 को मेंस-वूमेंस वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग इंटर कॉलेज यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का समापन मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय भोपाल में किया गया।
प्रतियोगिता में इटारसी से रिचा मेहरा गल्र्स कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल हासिल किया। इटारसी के ही जय जुनानिया ने सिल्वर मैडल हासिल किया। इंटर कालेज प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका निभाने पर जगदीश जुनानिया को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।