पावरलिफ्टिंग में राज्य स्तर पर 8 पदक जीतने वाली ऋषिका पटेल को कुर्मी समाज ने किया सम्मानित

Post by: Rohit Nage

Rishika Patel, who won 8 medals at the state level in powerlifting, was honored by the Kurmi community.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की कंप्यूटर विज्ञान की छात्रा ऋषिका पटेल ने पावरलिफ्टिंग में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। सब जूनियर श्रेणी के 43 किलोग्राम वर्ग में खेलते हुए ऋषिका ने अब तक 8 पदक जीते हैं, जिनमें 6 स्वर्ण और 2 रजत पदक शामिल हैं।

ऋषिका की उपलब्धियों में जिला से लेकर राज्य स्तर तक के प्रतियोगिताओं में सफलता शामिल है। उन्हें ‘फिटनेस आइकन मध्यप्रदेश’ की प्रतियोगिता में ‘इवनिंग क्वीन’ का खिताब भी मिला। खेलो यूथ प्रतियोगिता में भी उनका चयन हुआ, जो उनकी प्रतिभा का प्रमाण है।

इन उपलब्धियों के लिए कुर्मी समाज ने ऋषिका का विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर ऋषिका ने अपने प्रिंसिपल आरके चोलकर का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें लगातार मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान किया। यह सम्मान न केवल ऋषिका की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

error: Content is protected !!