रेल कौशल विकास योजना के अन्‍तर्गत ले नि:शुल्‍क प्रशिक्षण और पाएं बेहतर नौकरी के अवसर

रेल कौशल विकास योजना जानकारी 2022 (Rail Skill Development Scheme Information 2022)

योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना
शुरूआत की गईकेन्‍द्र सरकार द्वारा़    
लाभार्थीभारत देश के बेरोजगार
उद्देश्यकौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटrailkvydev.indianrailways.gov.in
योजना का वर्ष2022
कितने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा50,000
कितने घंटे तक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा100 घंटे

क्‍या हैं रेल कौशल विकास योजना 2022 (What is Rail Kaushal Vikas Yojana 2022)

रेल कौशल विकास योजना को शुरूआत भारत देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा 17 सितंबर 2021 को की गई है। इस योजना के माध्यम से भारत देश के किसी भी राज्‍य के 18 से 35 वर्ष के युवाओं को 100 घंटे का रेलवे प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के प्रशिक्षण के लिए पूरे भारत में 75 सेन्‍टर बनाए गए हैं।

इस योजना का लाभ लेने के‍ लिए उम्‍मीदवार को रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के बाद कोई भी रेलवे में रोजगार पाने का कोई दावा नहीं करना चाहिए क्‍योंकि यह सिर्फ एक प्रशिक्षण योजना है।

रेल कौशल विकास योजना उद्देश्य (Rail Skill Development Scheme Objective)

रेल कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश के बेरोजगारों को नि:शुल्‍क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं का कौशल बढ़ेगा जिससे युवाओं को  रोजगार के अवसर प्राप्‍त हो सकेगें। एवं देश की बेरोजगारी दर में भी गिरावट होगी।

प्रशिक्षण ट्रेड (Training Trade)

रेल कौशल योजना का लाभ (4 ट्रेड) फिटर, वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रिशियन है। से आईटीआई पास युवा ही ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत कुछ समय बाद इंस्ट्रूमेंटेशन, सिंगलिंग से जुड़े काम, कंक्रीट मिक्सिंग, रोड वेंडिंग, कंक्रीट टेस्टिंग, इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रिप्लेसमेंट जैसे ट्रेड भी जोडी जाएंगे।

रेल कौशल विकास योजना का लाभ (Benefits of Rail Kaushal Vikas Yojana)

  • इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे बेरोजगार युवाओं को आसानी से रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
  • इस योजना के माध्‍यम से देश के युवाओं का कौशल एवं आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना से देश के युवा उद्योगों में रोजगार के बेहतर अवसर पाने में भी सक्षम बन सकेंगे।
  • इस योजना के अन्‍तर्गत 50,000 युवाओं को 100 घंटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना के मुख्य तथ्य (Main facts of Rail Kaushal Vikas Yojana)

  • रेल कौशल विकास योजना का लाभ लेने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना में उम्‍मीदवारों का चयन हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्‍त अकों के आधार पर किया जाता हैं।
  • सीजीपीए को प्रतिशत में बदलने के लिए 9.5 से गुणा किया जाएगा।
  • इस योजना के अन्‍तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर बेरोजगार युवा कंपनियों में प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत कोई भी आरक्षण लागू नहीं है।
  • अभ्यार्थी को प्रशिक्षण हेतु 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे या 3 सप्ताह निर्धारित की गई है।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यार्थी को एक परीक्षा देनी होगी जिसमें लिखित परीक्षा में कम से कम 55% अंक एवं प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाला प्रशिक्षण निशुल्क है लेकिन अपने रहने, खाने-पीने, आने जाने की व्यवस्था खुद करनी होगी।
  • उम्‍मीदवार को किसी प्रकार का कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।

रेल कौशल विकास योजना की पात्रता (Eligibility for Rail Kaushal Vikas Yojana)

  • आवेदन भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक सम्‍बधित ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (important documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड।
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदक के पास कक्षा 10वीं की अंकसूची और आईटीआई पास डिप्‍लोमा होना चाहिए।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर।
  • आवेदक का स्‍वंय का बैक खाता।

PMKVY 4.0 : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना फ्री ट्रेनिंग के साथ पाए 8 हज़ार रूपए, ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

महत्वपूर्ण निर्देश (important instructions)

  • इस योजना के अन्‍तर्गत आवेदकों को ईमेल के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाती हैं।
  • आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व सभी दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लेने चाहिए।
  • आवेदक द्वारा आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
  • रेल विभाग द्वारा उम्‍मीदवार को प्रशिक्षण के दौरा किसी भी प्रकार कोई सामग्री प्रदान नहीं की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ट्रेड में केवल एक बार प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकता है।
  • ट्रेनिंग जारी रखने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उम्‍मीदवार की 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात एक परीक्षा होगी। इस परीक्षा को सफल करने वाले उम्मीदवारों को ही प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण दिन के समय प्रदान किया जाएगा।
  • इस प्रशिक्षण के आधार पर उम्‍मीदवार को रेलवे में रोजगार पाने का कोई भी दवा नहीं स्वीकार किया जाएगा।
  • उम्‍मीदवार को सभी नियमों का पालन करना होगा।

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Rail Kaushal Vikas Yojana Online Application Process)

  • इस योजना का आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन करें के विकल्‍प पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म मे पूछी गई जानकारी आपको ध्‍यान पूर्वक दर्ज करनी हैं।
  • इसके बाद आपको सम्‍बंधित दस्‍तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका फार्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा।
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!