इटारसी। नर्मदा मंदिर मेन रोड जमानी में एक वाटर कूलर का लोकार्पण ग्राम के गणमान्यजनों ने किया। यह वाटर कूलर अयोध्या प्रसाद महतो तीखड़ वालों ने अपने माता पिता की स्मृति में नर्मदा मंदिर मेन रोड जमानी में लगाया है।
वाटर कूलर आरओ वाटर प्यूरीफायर के साथ है। लोकार्पण अवसर पर अयोध्या प्रसाद महतो के साथ डॉ. सुभाष दुबे, जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, समाजसेवी हेमंत दुबे, राकेश दुबे, बी चौधरी, राज कुमार चौधरी, सुदामा गौर, राकेश दीक्षित, डॉ परसाई, संतोष सैनी, भीम सिंह सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।