रितेश राठौर केसला। नर्मदापुरम जिले के केसला थाना क्षेत्र के सुखतवा में नागपुर-भोपाल रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शनिवार, 14 सितंबर 2025 की रात, बम्बलेश्वरी ढाबे के पास हुई जिसमें एक कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई।
केसला थाने के कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक को मोबाइल पर दुर्घटना की सूचना मिली। वे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल एमपी 48, एमयू 5583 क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक अज्ञात कार चालक, जो भौंरा से सुखतवा की ओर जा रहा था, उसने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी और घटनास्थल से फरार हो गया।
घायल व्यक्ति को तुरंत सुखतवा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर दीनबंधु बरुआ ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जगमोहन पिता शिव सिंह (उम्र 50), निवासी सुखतवा के रूप में हुई। डॉक्टर ने अपने मेडिकल रिपोर्ट में बताया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें आईं थीं, जिससे उसकी मृत्यु हुई।
पुलिस ने कुछ दूरी पर दुर्घटना करने वाली कार (एमपी 04, जेड सी .6678) को क्षतिग्रस्त हालत में लावारिस पाया। कार का चालक उसे वहीं छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। जांच सहायक उपनिरीक्षक अनंत राम लोधी को सौंपी गई है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है।








