- नर्मदापुरम मार्ग पर सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
इटारसी। सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे नर्मदापुरम मार्ग पर जिंद बाबा के पास हुए सड़क हादसे में नाला मोहल्ला निवासी शाहिद खान 45 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। उसके पुत्र जीशान 14 वर्ष की मृत्यु हादसे के वक्त मौके पर ही हो गयी थी।
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर नर्मदापुरम रोड स्थित जिंद बाबा के पास एक ट्रक ने शाहिद और जीशान भारत गैस का सिलेंडर लेने गोदाम जा रहे थे कि उनकी बाइक क्रमांक एमपी 37 एमएल 9943 को एक तेज रफ्तार ट्राला क्रमांक आरजे 01, 7472 ने पीछे से टक्कर मार दी थी। हादसे में जीशान की मौके पर ही मौत हो गई। शाहिद को गंभीर चोटें आईं और उनको पहले इटारसी के सरकारी अस्पताल के बाद भोपाल रैफर किया जहां उपचार के दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे शाहिद ने भी दम तोड़ दिया।
बता दें कि जब शाहिद को सिविल अस्पताल लाया गया था, उस समय कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। स्टाफ ने एक्स-रे कर उन्हें भर्ती कर लिया था। शाहिद की तबीयत लगातार बिगड़ती गई। परिजनों की नाराजी के बाद चिकित्सक को बुलाया। जांच में पता चला कि उनके पैर की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गंभीर हालत को देखते हुए शाहिद को भोपाल के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया जहां रात में उन्होंने दम तोड़ दिया।