इटारसी। वार्ड क्रमांक 08 उत्तर बंगलिया में आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने रोड व नाली निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 08 के पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, वार्ड 19 पार्षद राहुल प्रधान मौजूद थे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि वार्ड में अंदर की ओर 150 मीटर लंबी रोड बनने वाली है साथ ही नाली का निर्माण भी होगा। यह काम जल्दी ही प्रारंभ होने वाला है।
श्री चौरे ने बताया कि पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया ने काफी समय से इस रोड के लिए हमसे कहा था, चुनाव आचार संहिता लगी होने से काम प्रारंभ नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब ये काम प्रारंभ हो रहा है। श्री चौरे ने बताया कि यहां अभी रोड नहीं होने से काफी समस्या था, जो कि अब नहीं रहेगी।