इटारसी। वार्ड 19 में स्वप्नेश्वर मंदिर (Swapneshwar Temple) के पीछे की ओर कालोनी में सड़क निर्माण का काम हो रहा है। सड़क विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की निधि से बन रही है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने सीमेंट सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान (Councilor Rahul Pradhan), भाजपा नेता सौरभ मेहरा (Saurabh Mehra) मौजूद रहे।
इस सड़क के बनने से यहां रहने वाले नागरिकों को बहुत राहत मिलेगी। नागरिक अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) ने कहा कि विधायक डॉ. शर्मा ने नागरिकों की मांग पर तत्काल ही राशि स्वीकृत की, हम सभी क्षेत्रवासी उनके आभारी हैं। वार्ड की महिला रमा बाई (Rama Bai) ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे की भी प्रशंसा की, कहा कि आप कार्य की प्रगति और गुणवत्ता देखने आए अच्छा लगा।