सड़क सुरक्षा सप्ताह : नियमों का पालन न करने पर 35 लोगों के चालान बनाए

Post by: Aakash Katare

– 11,100 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई

नर्मदापुरम। प्रदेश भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुलिस नर्मदापुरम द्वारा जिले में सड़कों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

सड़क सुरक्षा अभियान के द्वितीय दिवस पर आज यातायात पुलिस द्वारा डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उमाशंकर यादव के नेतृत्व में बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 35 चालान बनाए एवं समन शुल्क राशि 11,100 रुपए वसूल किये गए।

यातायात पुलिस द्वारा आमजन से आग्रह किया गया है कि सड़क पर यात्रा के दौरान हेलमेट अवश्य पहनें, हेलमेट जान बचाने के लिए पहने न की चालान बचाने के लिए।

उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट पहनने वालों के प्रति सम्मान भी प्रकट किया जा रहा है और अन्य को समझाइश भी दी जा रही है।

आने वाले दिनों में भी तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट आदि नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!