- स्थानीय कलाकार देंगे किशोर कुमार को गीतों की स्वरांजलि
इटारसी। पार्श्व गायक किशोर कुमार का जन्मदिन उनके प्रशंसक कल 4 अगस्त को मनायेंगे। इस दौरान यहां एक रोड शो का आयोजन होगा जिसमें स्थानीय कलाकार किशोर कुमार के गीतों को गाकर उनको स्वराजंलि प्रस्तुत करेंगे। रोड शो सुबह 10 बजे न्यास कालोनी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के पास सतरस्ते से प्रारंभ होगा।
इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों से होकर कराओके ट्रैक पर गीत गाते हुए कलाकार चलेंगे। प्लेबैक सिंगर स्वर्गीय किशोर कुमार की स्मृति में यह 13 वर्ष में रोड शो होगा। शहर के गायक भरत मीरा गायकवाड़ और साथी कलाकार इसमें गीत गुनगुनायेंगे। इस रोड शो के दौरान जयस्तंभ चौक पर पहुंचकर कलाकार संगीत प्रेमियों की मौजूदगी में केक काटकर जन्मदिन मनाते हैं।
सरदार पटेल सतरस्ते से सिंधी कॉलोनी, भारत टॉकीज, फल बाजार, सराफा मार्केट होकर सभी जयस्तंभ चौक पहुंचेंगे। यहां जन्मदिन मनाने के बाद गांधी मैदान से फ्रेन्ड्स स्कूल के पास चौराहे पर कार्यक्रम का समापन होगा।