
डोलरिया के रतवाड़ा में भी पिपरिया निवासी से लूट
इटारसी। डोलरिया थाने के ग्राम रतवाड़ा में पिपरिया के गांधी वार्ड निवासी एक व्यक्त से 22 सितंबर की रात 8:30 से 9 बजे के बीच लूट की घटना हुई है। एक घटना डोलरिया में हुई है। माना जा रहा है कि दोनों के आरोपी एक ही हो सकते हैं।
फरियादी अमन पिता धनराज कीर 22 साल निवासी पुरानी बस्ती गांधी वार्ड, कीर मोहल्ला पिपरिया के अनुसार चार अज्ञात व्यक्तिों ने उसका रास्ता रोककर चाकू की नोंक पर उसका मोबाइल कीमत 16 हजार तथा नगद पांच हजार रुपए लूट लिये। घटना में उसे 21 हजार रुपए की चपत लगी है। घटना कमलेश गोर के खेत के पास रतवाड़ा कालोनी मेन रोड रतवाड़ा की बतायी जा रही है।