पुराने एनएच-69 पर जिंद बाबा के पास लूट, एक लाख का मंगलसूत्र लूटा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Councillor's house attacked, four people beaten up, case filed for death threat
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। पुराने नेशनल हाईवे 69 पर जिंद बाबा के पास मालवीयगंज निवासी एक महिला के गले से अज्ञात आरोपी ने डेढ़ तोला सोना का एक मंगलसूत्र लूट लिया है। मंगलसूत्र की कीमत 1 लाख 5 हजार रुपए बतायी गई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश पिता बालकदास चौरे 68 वर्ष, निवासी साईं मंदिर के सामने मालवीयगंज निवासी ने शिकायत दर्ज करायी है कि इटारसी-नर्मदापुरम रोड पर जिंद बाबा के पास अज्ञात ने 19 मई की रात करीब पौने बारह बजे सोने का एक छोटा मंगल सूत्र 16 दाने वाला लूट लिया। मंगलसूत्र डेढ़ तौला सोने के है जिसकी कीमत 105000 रुपए बतायी गयी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!