इटारसी। पथरोटा थाने में राशन घोटाले की शिकायत दर्ज हुई है। यह घोटाला करीब ढाई लाख रुपए का है। जाहिर है, गरीबों के राशन पर डाका डालने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पथरोटा थाने में नागपुरकलॉ की राशन दुकान के विक्रेता हेमंत वर्मा और समिति प्रबंधक राजेश बरदिया कि खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
सहायक आपूर्ति अधिकारी एएस खान ने समिति प्रबंधक और पीडीएस दुकान के सेल्समैन के खिलाफ पथरौटा थाने में धारा-3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत शिकायत दर्ज कराई। विभाग को शासकीय उचित मूल्य दुकान नागपुर कलॉ से राशन वितरण न होने और राशन घोटाले की शिकायत मिली थी। हितग्राहियों ने शिकायत की थी कि संबंधित दुकान ज्यादातर बंद रहती है, राशन न देकर बाद में आने का कहा जाता है तो कभी पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने के बाद पर्ची स्वयं रखकर राशन नहीं दिया जाता।
शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करने 18 मार्च को सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री खान नागपुर कलॉ गांव पहुंचे थे। उनको भी राशन दुकान बंद मिली थी। सेल्समैन हेमंत वर्मा को बुलाकर राशन दुकान का स्टॉक चेक किया था। करीब 33 बीपीएल कार्डधारियों के बयान लिए, राशन का स्टॉक चेक किया। पिछले तीन महीने के राशन में गड़बड़ी मिली। उपभोक्ताओं को जो गेहूं, शक्कर, नमक का वितरण हुआ। उसका AEPDSपोर्टल पर दर्ज मात्रा से मिलान किया, जो कम था। स्टॉक में भी राशन की मात्रा कम मिली। जांच का प्रतिवेदन जिला आपूर्ति नियंत्रक नर्मदापुरम को भेजा गया।
जिला आपूर्ति नियंत्रक सेे सेवा सहकारी समिति पथरौटा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य नागपुर कला के सेल्समैन हेमंत वर्मा और समिति प्रबंधक राजेश बरदिया के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश हुए। पथरौटा के उपनिरीक्षक माणिक बट्टी ने बताया करीब 45.66 क्विंटल गेहूं, 72 क्विंटल चावल, 39 किलो शक्कर, 4 क्विंंटल नमक का घोटाला किया गया, जिसकी कीमत करीब 2,42,730 रुपए है। हेमंत वर्मा और राजेश बरदिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।