इटारसी। अपने घर की छत पर खेल रही 8 वर्षीय बच्ची के सिर में रॉड घुसने के बाद उसे परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर डॉ. आर दयाल (Dr. R Dayal) और उनकी टीम के अथक प्रयासों से बच्ची के सिर की रॉड को निकाला गया।
बच्ची अब खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि जमानी (Zamani) रोड निवासी सुशील अहिरवार (Sushil Ahirwar) की 8 वर्षीय पुत्री अनन्या अहिरवार (Ananya Ahirwar) दोपहर में स्कूल से आने के बाद घर की छत पर खेल रही थी। उसी दौरान छत पर निकली एक रॉड उसके सिर में घुस गई। खास बात यह है कि आधे घंटे तक एक ही स्थिति में वह फंसी रही, क्योंकि परिजनों द्वारा जब रॉड को कटवाया गया तब उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
डाक्टर्स की टीम ने तत्काल आपरेशन कर रॉड को सिर से बाहर निकाला। इस संबंध में जब डॉक्टर का कहना है कि मामला काफी गंभीर था। बमुश्किल रॉड को बाहर निकाला गया। रॉड से दिमाग की किसी भी नस को छति नहीं हुई है। इसलिए बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है, उसका उपचार जारी है।