Video: नये भवन के लिए मिला अतिरिक्त बजट, सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

Video: नये भवन के लिए मिला अतिरिक्त बजट, सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक हुई

इटारसी। यदि सबकुछ वर्तमान की योजना अनुसार चला, तो शहर की सरकारी अस्पताल को एक नया और सुविधायुक्त भवन मिल जाएगा, जो अस्पताल प्रबंधन और मरीजों की सुविधा के मान से काफी अहम है। इस भवन के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के प्रयासों से शासन ने दो करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट स्वीकृत कराया है। माना जा रहा है कि यह राशि मिलने के बाद छह माह में नया भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। यह जानकारी आज रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी की बैठक में दी गयी। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyamaprasad Mukherjee Government Hospital) में रोगी कल्याण कार्यसमिति की बैठक आज एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) की अध्यक्षता में हुई जिसमें अस्पताल के निर्माण, विकास कार्यो से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा के साथ प्रस्ताव पारित किए।

नये भवन के लिए अतिरिक्त बजट
परिसर में करीब 3 करोड़ 88 लाख रुपए से तैयार हो रही नई इमारत में 2 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के प्रयासों से मंजूर हो गया है। विभाग के एसडीओ पीके जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त बजट मिलने से अधूरा काम छह माह में पूरा कराया जाएगा। राशि कम होने से काम अटका हुआ था, जल्द ही यह राशि शासन मुहैया कराएगा। बैठक में एसडीएम डॉ. एके शिवानी (SDM Dr. AK Shivani), विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा (MLA Representative Bharat Verma), लोनिवि उपयंत्री एके मेहतो (AK Mehto), एसडीओ स्वास्थ्य पीके जैन (SDO Health PK Jain), डॉ. आरके चौधरी, डॉ. कमलेश कुम्हरे, नगर पालिका से अधीक्षक संजय सोहनी एवं अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

ये प्रस्ताव पारित किये
मुख्य रूप से समिति ने अस्पताल के मर्चुरी रूम के लिए डीप फ्रीजर खरीदने, दस लाख रुपए की लागत से ब्लड बैंक के लिए जरूरी मशीनें खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा यहां संचालित ग्वालियर सिटी स्कैन सेंटर का अनुबंध समाप्त होने से नई फर्म से अनुबंध किया जाएगा। 1 जनवरी 2018 से अनुबंध खत्म हो चुका है, कंपनी ने 14 माह का किराया भी जमा नहीं किया है, अब नई फर्म को काम दिया जाएगा। अस्पताल को मिली तीन बड़ी मशीनें अस्पताल के आखिरी वाले कमरे में लगाने का निर्णय भी पास हुआ। रोकस की दुकानों में सख्ती से किराया वसूली और नहीं देने पर कुर्की का निर्णय लिया गया।

अस्पताल का निरीक्षण किया
एसडीएम ने बैठक के बाद अस्पताल के पिछले हिस्से में फैली गंदगी और झाडिय़ां देख नाराजी जताई। उन्होंने मौके पर नपा अधिकारियों को बुलाकर कहा कि यहां बुलडोजर से सफाई एवं समतलीकरण के अलावा बगीचा बनाकर पौधारोपण किया जाए। बंद पड़े नवनिर्मित सुलभ कॉम्पलेक्स को चालू कराने के निर्देश दिए। नई इमारत तैयार कर रहे ठेकेदार को फटकार लगाते हुए एसडीएम ने कहा कि काम के बाद तराई नहीं हो रही है, तराई करने में किसी प्रकार की कोताही न की जाए अन्यथा हम भुगतान रुकवा देंगे।

रक्तदान ग्रुप को कक्ष देने निर्देश
अस्पताल के निरीक्षण के बाद मप्र रक्तदान सेवा ग्रुप के अध्यक्ष आशीष अरोरा अपने साथियों के साथ एसडीएम से मिले और उनके ग्रुप को ब्लड बैंक के पास ही एक कक्ष दिलाने की मांग की। इस पर एसडीएम श्री रघुंवशी ने ब्लड बैंक के सामने खाली पड़ा कक्ष उन्हें आवंटित करने के निर्देश दिए, इसके अलावा रक्तदाताओं को कॉफी पिलाने का इंतजाम भी करने को कहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!