रोजगार मेला 25 मार्च को होगा आयोजित

रोजगार मेला 25 मार्च को होगा आयोजित

हरदा। बेरोजगारी की विकराल समस्‍या को दृष्टिगत रखते हुए जिले के बेरोजगार युवाओं (BErojgar yuva) को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्‍तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 मार्च 2021 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College) हरदा में प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश की विभिन्‍न कम्‍पनियों द्वारा 500 लड़के/लड़कियों की भर्ती प्रशिक्षु कर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्‍स एग्‍जिक्‍युटिव, फिल्‍ड ऑफिसर, बीमा अभिकर्ता के पदों पर भर्ती की जाना है। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्‍मणसिंह सिलोटे ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस न्‍यूनतम योग्‍यता 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं तथा 12 वी, स्‍नातक, आईटीआई, आयु 18 से 30 वर्ष होना आवश्‍यक है। वेतन 7000-15000 एवं अन्‍य सुविधाएं होस्‍टल, कें‍टीन, कर्मचारी भविष्‍य निधि एवं अन्‍य सुविधाएं नियमानुसार देय होगी।
इच्‍छुक आवेदक अपने समस्‍त मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, परिचय पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड अनिवार्य है, पासपोर्ट साइज चार फोटो के साथ साक्षात्‍कार हेतु नियत तिथि एवं समय पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में उ‍पस्थित होकर लाभ प्राप्‍त कर सकते है। इस हेतु कोई मार्ग व्‍यय देय नहीं होगा। कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुये मास्‍क लगाना अनिवार्य है। रोजगार मेले के संबंध में अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नम्‍बर 07577-223655 पर सम्‍पर्क किया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!