मास्क लगाने, रोको टोको जागरूकता अभियान

मास्क लगाने, रोको टोको जागरूकता अभियान

भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा (Bhartiya Sindhu Sabha Youth Branch) ने मास्क बांटे

इटारसी। कोरोना के संक्रमणकाल में लगातार जागरुकता अभियान (Awareness Campaign) और निवेदन के बावजूद जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनको रोककर, टोककर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा ने रोको-टोको अभियान चलाया।
भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा (Bhartiya Sindhu Sabha Youth Branch) इटारसी के सदस्यों ने बाजार क्षेत्र में लोगों को मास्क लगाने के लिए टोका और उनको नि:शुल्क मास्क देकर कोरोना संक्रमण से बचने हमेशा मास्क लगाए रखने को प्रेरित किया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रिक्की वलेचानी(Branch President Rikki Valachani), महामंत्री मुकेश खुरानी(General Minister Mukesh Khurani), उपाध्यक्ष गौरव फुलवानी(Vice President Gaurav Phulwani), ओमी शिवदासानी, बिट्टू खुरानी, शुभम छाबड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!