पटाके बजाने वाले 36 मॉडिफाई साइलेंसर पर चला रोलर, 19 हूटर भी तोड़े

Post by: Rohit Nage

Roller fired on 36 modified silencers of firecrackers, 19 hooters also broken

नर्मदापुरम। यातायात पुलिस ने कर्कश आवाज वाले 36 मॉडिफाई सायलेंसरों और वाहनों से निकाले हूटर रोलर चला कर नष्ट कर दिये। प्रतिबंधित होने के बावजूद लोग अपने वाहनों पर इनको लगाकर कानून का उल्लंघन कर रहे थे। अपनी खुशी की खातिर दूसरों को कष्ट में डालने वाले ऐसे गैर सामाजिक लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। ऐसे ही वाहनों से हूटर और सायलेंर निकालकर पुलिस ने रोलर के नीचे इनको कुचलवाया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देश पालन में शहर में मोटर साइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा पिछले दिनों अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही कर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय ने उक्त प्रकार की मोटर साइकिलों पर भारी जुर्माना लगाया गया था।

न्यायालय द्वारा वाहन जुर्माना उपरांत छोड़ा गया था किंतु अवैधानिक साइलेंसर जब्त रखे गए थे। न्यायालय के आदेश पालन में उक्त जब्तशुदा साइलेंसर का नष्टीकरण यातायात पुलिस नर्मदापुरम ने टैक्सी स्टैंड पर किया। यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि 36 मॉडिफाइड साइलेंसर और 19 हूटर का रोलर चला कर नष्टीकरण किया गया है। इन पर कुल 1, 33, 500 रुपए जुर्माना हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही पहली बार की गई है। नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान एसडीओपी नर्मदापुरम, सूबेदार विनय अडलक और एसआई सुनील घावरी उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाही का उद्देश्य समाज व आमजनों में यातायात जागरूकता व यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देना है। इसके अतिरिक्त मॉडिफाइड सायलेंसरों से ध्वनि प्रदूषण व हुड़दंग करने वाले वाहन चालकों को सचेत करना है, भविष्य में भी यातायात पुलिस नर्मदापुरम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!