तेज हवा और आंधी से उड़ी रेस्ट हाउस की छत

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शुक्रवार शाम से मौसम (Weather) में बदलावा आया। शाम से ठंडक और तेज आंधी चली। वहीं तेज हवा और आंधी से रेस्ट हाउस (Rest House, Itarsi) की छत उड गई। बता दें कि रेस्ट हाउस के चार रूम और एक डायनिंग हाॅल की छत उड़ कर बरामदे के ऊपर आ गिरी। तेज बारिश शुरू होने के पहले कमरों का सामान निकालकर बरामदे में रख लिया है। घटना में छत का ही नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक रेस्ट हाउस के चारों रूम का सामान बाहर निकाला जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!