रक्तदान सेवा ग्रुप के कक्ष का लोकार्पण, विधायक निधि से लगेंगे टाइल्स

रक्तदान सेवा ग्रुप के कक्ष का लोकार्पण, विधायक निधि से लगेंगे टाइल्स

इटारसी। जरूरतमंद लोगों को मुसीबत के वक्त तत्काल रक्तदाता मुहैया कराने वाले मप्र रक्तदान सेवा ग्रुप एवं ऑल इंडिया मोटिवेटर ग्रुप को सरकारी अस्पताल परिसर में एक कक्ष मिल गया है। समूह के युवाओं की मांग पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने यह कक्ष मुहैया कराया है। डॉ. शर्मा ने सोमवार को फीता काटकर कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. अचलेश्चर दयाल, रोगी कल्याण समिति में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। रक्तदान सेवा ग्रुप के प्रमुख आशीष अरोरा, आशीष राज, योगेश राजभर, ऋषभ वर्मा, प्रवीण मेहरा, हैप्पी जुनेजा, सीताराम राजपूत, सुरेश कदम, सौरभ शिवानी, अभिषेक, गणेश यादव, प्रदीप, सुजीत कैथवास ने अतिथियों का स्वागत किया। विधायक शर्मा ने नए कक्ष का शुभारंभ करते हुए कहा कि समूह को यदि कक्ष आवंटित हुआ है, तो इसमें हमारे आभार की जरूरत नहीं है, बल्कि पूरा समाज इस समूह का आभारी है, जो दिन-रात मरीजों को जरूरत पड़ने पर किसी भी ग्रुप का रक्त तुरंत मुहैया कराते हैं। शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़कर कोई दान नहीं है, जो दूसरे मरीजों की जान बचाता है। अरोरा की मांग पर उन्होंने कक्ष के अंदर कॉफी मशीन एवं बाहर टाइल्स एवं सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। डॉ. दयाल ने कक्ष में 5 कुर्सी, 1 टेबिल और एक बेड देने की बात कही, इस सहयोग पर समूह ने उनका आभार जताया। अरोरा ने आपातकाल में यहां खून की क्रास चैकिंग के लिए काम आने वाली कंपोनेंट सेंटर की भी मांग भी रखी, शर्मा ने कहा कि इस यूनिट के लिए क्या प्रावधान हाे सकते हैं, इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करेंगे। अरोरा ने कहा कि हम अकेले जिले ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ऑल इंडिया ग्रुप चलाते हैं, जिसके माध्यम से हजारों लोगों को अब तक रक्त मुहैया कराया गया है। शर्मा ने कहा कि भविष्य में जो भी जरूरत होगी, वह सुविधा केन्द्र को प्रदान की जाएगी। ब्लड बैंक में लैब टैक्नीशियन की कमी को लेकर भी उन्होंने प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन सीताराम राजपूत ने किया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश जाधव, राजा तिवारी, बबलू राजवंशी, लैब टैक्नीशियन मुकेश निरंजन, सुनीता वर्मा, आशु विल्सन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!