इटारसी। रोटरी क्लब (Rotary club) के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धनतेरस (Dhanteras) के अवसर पर रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। धनतेरस के मौके पर 12 नवंबर को पहली लाइन से 11 वी लाइन, सराफा बाजार, बजाजी लाइन क्षेत्र में सुबह 7 से 10 बजे के मध्य यह प्रतियोगिता होगी। क्लब से इसके लिए एक लाइन तय की है जो कोविड के इस दौर में उत्साह बढ़ाने वाली है। क्लब की यह लाइन है, चलो एक बार फिर से मुस्कुराते हैं, कोविड-19 के बुरे दौर से बाहर आते हैं, और अपने शहर को सजाते हैं।
उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब हर वर्ष धरतेरस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करता है और क्लब द्वारा बनायी गयी एक निर्णायक टीम रंगाली का निरीक्षण करके पुरस्कार के लिए नाम तय करती है। इसके बाद क्लब विजेताओं को पुरस्कार वितरण करता है। इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता होगी।