जिला स्तरीय विज्ञान मेला: बच्चों ने बताया ग्लोबल वार्मिंग

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी क्लब ने आज एक कदम और बढ़ाते हुए जिला स्तरीय विज्ञान मेले (District level science fair) का आयोजन साईं कृष्णा रिसोर्ट खेड़ा पर किया। विज्ञान मेले में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने विज्ञान के अनेक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। विज्ञान मेले का शुभारंभ विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष पंकज गोयल (Rotary Club President Pankaj Goyal) ने किया। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिये पहुंचे। मेले में रोटेरियन सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, विवेक चांडक, विजय अग्रवाल, संदीप खंडेलवाल, किरण तिवारी, सिद्धार्थ गोठी, रितेश महेश्वरी, रितेश शर्मा एवं अन्य मौजूद थे। मेले में बच्चों द्वारा पेश किये मॉडल्स में जजमेंट करने वरिष्ठ वैज्ञानिक मुदगल झांसी से आये थे। उन्होंने बच्चों को प्रोजेक्ट के विषय में एक सेशन भी लिया जिसका बच्चों को काफी लाभ हुआ और पसंद आया।

01

यह रहे परिणाम
ग्रुप ए में वर्किंग मॉडल में आठवी तक के बच्चों ने भाग लिया। पहला पुरस्कार हर्षिता चौबे और सजल वर्धमान पब्लिक स्कूल को मिला। द्वितीय पुरस्कार इशान चौरे, आयुष गौर और तेजस सेन रॉयल ट्रिनिटी स्कूल, तीसरा पुरस्कार पार्थ पांडेय सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, ग्रुप बी में वर्किंग मॉडल में बारहवी तक के बच्चे शामिल हुए। पहला पुरस्कार नैना दीवान और नमामी दीवान जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार सान्या मिजा आनंद विहार मॉडल स्कूल और तीसरा पुरस्कार सरबजीत और हिमांशु एकलव्य पब्लिक स्कूल को मिला।

WhatsApp Image 2021 11 10 at 19.20.46

ग्रुप सी फिक्स मॉडल (आठवी तक)- प्रथम स्थान धनश्री, अभिराज, अरुण सोनी और यश जैन रॉयल ट्रिनिटी स्कूल, द्वितीय स्थान सिया चांडक, धान्या अग्रवाल, वान्या अग्रवाल एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल और तीसरा पुरस्कार कुमकुम तथा हिमांशी नर्मदा पब्लिक स्कूल नंदरवाड़ा को मिला।
फिक्स ग्रुप (कक्षा 12 वी तक)- में प्रथम स्थान रानू यादव श्री टैगोर विद्या मंदिर, दूसरा स्थान अनुष्का पटेल श्री टैगोर विद्या मंदिर और तीसरा पुरस्कार विवेदना यादव और सजल यादव आनंद विहार मॉडल स्कूल को मिला। सभी ग्रुप में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय 1500 रुपए और तीसरा पुरस्कार 1100 रुपए दिये गये। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

WhatsApp Image 2021 11 10 at 19.20.47

Leave a Comment

error: Content is protected !!