रोटरी क्लब की दो दिनी ट्रेनिंग, इटारसी की टीम सम्मानित

रोटरी क्लब की दो दिनी ट्रेनिंग, इटारसी की टीम सम्मानित

इटारसी। रोटरी क्लब (Rotary Club)का दो दिवसीय सहायक मंडल अध्यक्ष ट्रेनिंग कैंप (Training Camp) का समापन हो गया। प्रथम दिन होटल द पार्क (Hotel The Park)में कार्यक्रम किया और दूसरे दिन का आयोजन तवा रिजॉर्ट (Tawa Resort)में हुआ। सेमिनार में डिस्ट्रिक्ट 3040 के समस्त सहायक मंडल अध्यक्ष मध्य प्रदेश के कोने-कोने से आये थे जिन्हें मानव सेवा के प्रकल्प को परिपूर्ण करने के लिए एवं जन हितार्थ कार्य के लिए मार्गदर्शन एवं ट्रेनिंग दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 3060 सूरत, गुजरात से आये डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन संतोष प्रधान (Santosh Pradhan) रहे। वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. गजेंद्र एस नारंग (Dr. Gajendra S. Narang), डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट कर्नल महेंद्र मिश्रा (Mahendra Mishra), डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर रोटेरियन नरेंद्र जैन (Narendra Jain), आगामी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन जिनेंद्र जैन (Jinendra Jain), पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरेंद्र दत्ता (Dhirendra Dutta), अतुल गार्गव (Atul Gargav), सेमिनार के संयोजक पूर्व रोटरी अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल (Satyam Agarwal), वर्तमान रोटरी अध्यक्ष रितेश माहेश्वरी (Ritesh Maheshwari), सचिव रितेश शर्मा (Ritesh Sharma), उपस्थित थे। सेमिनार के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की ओर से रोटरी क्लब इटारसी को उनके द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर ( Dialysis Center), वृद्ध आश्रम, श्मशान घाट में दिए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!