इटारसी। शांति धाम शमशान घाट जन भागीदारी समिति जो कि रोटरी क्लब इटारसी नगर पालिका परिषद एवं जन सहयोग के द्वारा संचालित होती है, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3040 रोटेरियन रितु ग्रोवर इंदौर एवं जनरल सैके्रट्री वर्षा सोनी ने इटारसी रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ शांति धाम शमशान घाट का भ्रमण किया। शांति धाम के प्रबंधक घनश्याम तिवारी ने अतिथियों का पुष्पहारों एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
इस अवसर पर शांति धाम समिति के कोषाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को शांति धाम की समस्त गतिविधियां बताई एवं किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। अस्वस्था के चलते शांति धाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे उपस्थित नहीं हो सके। उनकी ओर से घनश्याम तिवारी ने सभी का स्वागत किया। रोटरी गवर्नर रितु ग्रोवर ने कहा कि नगर पालिका, नागरिकों के सहयोग से रोटरी क्लब इटारसी के द्वारा यह अद्भुत कार्य किया जा रहा है। यहां आने पर ऐसा लगता ही नहीं है कि यह शमशान घाट है।
उन्होंने विकास कार्य एवं अब तक पूर्ण हो चुके कार्यों एवं रोटरी स्तंभ का अवलोकन किया। उन्होंने स्वीकार किया कि महानगरों को भी शांति धाम ने पीछे छोड़ दिया है। रोटरी गवर्नर ने शांति धाम समिति के सभी पदाधिकारी, रोटरी के सभी सदस्यों, नगर पालिका के सभी पदाधिकारी और अधिकारियों सहित नागरिकों का भी आभार व्यक्त किया। जनरल सेक्रेटरी वर्षा सोनी ने कहा कि अद्भुत और अनूठा शांति धाम इटारसी रोटरी क्लब के सहयोग से बना है। निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह बात जाएगी, उन्होंने सभी को बधाई दी। आभार प्रदर्शन प्रबंधक घनश्याम तिवारी ने किया।