नर्मदापुरम। खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल (Sports and Youth Welfare Department Bhopal) द्वारा राज्य वाटर स्पोट्र्स अकादमी भोपाल (State Water Sports Academy Bhopal) की वर्ष 2023-24 की रोइंग विधा (rowing Games) के लिए प्रतिभा चयन कार्यक्रम 15 एवं 16 मई को शाम 8:30 बजे से मध्य प्रदेश वाटर स्पोट्र्स अकादमी बोट क्लब भोपाल (Madhya Pradesh Water Sports Academy Boat Club Bhopal) में आयोजित किया जाएगा।
नर्मदापुरम जिले/संभाग के खिलाड़ी निर्धारित तिथि पर चयन स्थल पर चयन ट्रायल दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में प्रात: 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। प्रतिभा चयन में आने-जाने का व्यय स्वयं खिलाड़ी को करना होगा।