एसपीएल रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रॉयल चैलेंजर्स सिंधी ने जीती

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। चैतीचांद महोत्सव के अंतर्गत रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में रॉयल चैलेंजर्स सिंधी ने डोमिनेटर को हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले रॉयल चैलेंजर सिंधी और लक्की चांस के मध्य हुए सेमीफाइनल मुकाबले में रॉयल सिंधी ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल मैच रॉयल सिंधी वर्सेस लकी चांस होशंगाबाद के बीच खेला गया। रॉयल सिंधी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। जवाब में लकी चांस होशंगाबाद मात्र 47 रन ही बना पाया।

फाइनल मुकाबला डोमिनेटर स्मार्ट बनाम रॉयल सिंधी के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। जवाब में डोमिनेटर स्मार्ट 58 रन ही बना पाई। अंडर-15 में पहले मैच में मैन ऑफ द मैच गर्व मेघानी को, दूसरे अंडर 15 मैच में तन्मय कलवानी को, तीसरे मैच में समीर वासनी मैन ऑफ द मैच हुए। अंडर 15 के पहले सेमीफाइनल में लक्षशी मोटवानी को मैन ऑफ द मैच, दूसरे सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच गर्व मेघानी। फाइनल के मैन ऑफ द मैच जय रायपुर वाले रहे। अंडर 15 बेस्ट बैट्समैन गर्व मेघानी को दिया। बेस्ट कीपर कृष्णा लालवानी को दिया। बेस्ट बॉलर पारस वासनी को दिया। बेस्ट कैच लकी खुरानी रहे। बेस्ट फील्डर मोहित खुरानी को दिया। नगर स्तरीय में क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच सोहम होशंगाबाद को दिया।

दूसरे मैन ऑफ द मैच हार्दिक मेघानी रहे, तीसरे मैन ऑफ द मैच गट्टू चेलानी को दिया। चौथा मैन ऑफ द मैच हरीश राय चंदानी को दिया। सेमी फाइनल के पहले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच राहुल चेलानी रहे, दूसरे सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच हरीश राय चंदानी रहे और फाइनल के मैन ऑफ द मैच विवेक नवलानी को दिया। नगर स्तरीय में बेस्ट बैट्समैन राहुल चेलानी, बेस्ट बॉलर हार्दिक मेघानी, बेस्ट कीपर गट्टू चेलानी, बेस्ट कैचर चंदन खुरानी मैन ऑफ द सीरीज राहुल चेलानी को दी गई।

मैचों में अभिनेता राहुल चेलानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीलम गांधी, सुधीर गोठी, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, अनिल मिहानी, शिवाकांत गुड्डन पांडेय, संजय शर्मा, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा, लाली सलूजा, मयूर जायसवाल, अर्जुन भोला, आदित्य तिवारी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, पूज्य सिंधी समाज कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, उत्सव समिति अध्यक्ष गौरव फुलवानी, ओम सोनी ओम शिवदासानी सचिव मनीष वशानी बाबू वासनी, मोनू मोरवानी ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!