आरपीएफ और सीएंडडब्ल्यू की टीम सेमीफाइनल में

इटारसी। रेल संस्थान मैदान 12 बंगला में चल रही अंतर विभागीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज क्वार्टर फाइनल के दो मैच खेले गए। प्रथम मैच में आरपीएफ एवं डीजल शेड के बीच मुकाबला हुआ।

डीजल शेड की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 130 रन बनाए। जवाब में डीजल शेड की टीम 105 रन ही बना पाई। आरपीएफ के परवेश को इस रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एंपायर जितेंद्र भगत और मेहुल शर्मा रहे। जबकि मैच का आंखों देखा हाल शहर के प्रसिद्ध कमेंट्रेटर राकेश पांडेय ने सुनाया।

इस मैच के मुख्य अतिथि पार्षद जिम्मी कैथवास, राहुल प्रधान उपस्थित रहे। दूसरा मैच सीएंडडब्लू बनाम टीआरएस के बीच हुआ। मुख्य अतिथि फाइटर फुटबाल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, पप्पू चौधरी एवं जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी उपस्थित हुए। सीएंडडब्लू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 151 रन बनाए जिसके जवाब में टीआरएस की टीम मात्र 88 रन ही बना पाई।

इस मैच में मैन ऑफ द मैच जितेंद्र चौहान को चुना गया।
मैच के दौरान के संस्थान सचिव वकील सिंह, अतर सिंह यादव मदन लाल सिंह, राजेश सूर्यवंशी, विनोद गोरे, प्रदीप प्रजापति, सचिन यादव, तौसिब खान, टीआर चौरे, शेख जावेद आदि उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!