cricket  : आरपीएफ बना रेलवे की क्रिकेट का विजेता

cricket : आरपीएफ बना रेलवे की क्रिकेट का विजेता

इटारसी। आरपीएफ (RPF) की टीम (Team) रेलवे की अंतर्विभागीय लैदरबॉल क्रिकेट टूर्नामेंट (Railway Leatherball Cricket Tournament) की विजेता बन गयी है। फाइनल मैच (Final Match) आरपीएफ 11 ने एसएंडटी (S&T) को आसानी से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया।फाइनल मैच में सीनियर डीईई विद्युत लोको शेड सचिन शर्मा (Senior DEE Electrical Loco Shed Sachin Sharma) ने सिल्वर कॉइन (Silver Coin) से टॉस कराया। एसएंडटी ने टॉस (Toss) जीतकर पहले बैटिंग (Batting) करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए। कुणाल बुन्देल (Kunal Bundell) ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। जवाब में उतरी आरपीएफ 11 ने केवल 4 विकेट पर 4 ओवर शेष रहते 148 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। 30 बाल पर 53 रन के साथ 1 विकेट लेने वाले प्रवेश मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) रहे। फाइनल मैच के दौरान वेसेरे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री अशोक शर्मा (Ashok Sharma) अपनी संगठन टीम के साथ उपस्थित रहे एवं मैच का आनंद लिया। फाइनल मैच का समापन एवं पुरस्कार वितरण बहुत ही गरिमापूर्ण समारोह के साथ हुआ जिसमें मंडल रेल प्रबंधक पमरे भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Pmre Bhopal Saurabh Bandopadhyay) ने महामंत्री वेसेरेम संघ महामंत्री के साथ विजेता और उपविजेता टीम को बड़ी ट्रॉफी प्रदान की।

Cricket 2
इस दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं आयोजकों को पुरस्कृत करते हुए प्रशासन की ओर से राशि प्रदान करने की घोषणा की। एसडीएम इटारसी एमएस रघुवंशी (SDM Itarsi MS Raghuvanshi) ने भी दोनों ही टीम को 3100 एवं 2100 की राशि दी। अपने उद्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने एक अच्छे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए इंस्टीट्यूट (Institute) सचिव अशोक दुबे (Ashok Dubey), कोषाध्यक्ष आर के श्रीवास्तव (RK Srivastava), टूर्नामेंट प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान (Devendra Singh Chauhan) एवं सभी सदस्यों की प्रशंसा की, साथ ही 12 बंगला इंस्टीट्यूट भवन की उचित मरम्मत के साथ जल्द ही बाउंड्री बॉल (Boundary Ball) का निर्माण कराने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया। कार्यक्रम में सभी रेल अधिकारियों के साथ जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी (ZRUCC Member Raja Tiwari), मजदूर संघ व एससी एसटी एवं ओबीसी एसोसिएशन (SC ST, OBC Association) के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी सहित रेल कर्मचारी व खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!