इटारसी। रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडिंग के विरुद्ध आरपीएफ की ने अभियान चलाकर 22 अवैध वेंडर पकड़े और उनके खिलाफ चलानी कार्रवाई की।
रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) इटारसी ने आज अवैध वेंडिंग के विरुद्ध आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 अवैध वेंडरों को ट्रेनों, स्टेशन व आउटरों से पकड़ कर सभी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गई।