इटारसी। रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) इटारसी ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके मुंबई की मुंब्रा पुलिस को सौंप है। यह अपनी पत्नी की हत्या करके भाग रहा था। आरपीएफ पोस्ट इटारसी के टीआई देवेन्द्र कुमार ने बताया कि 01 और 02 सितंबर 2021 की रात्रि को क्राइम ब्रान्च ठाणे से इटारसी आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मुंबई में अपनी पत्नी की हत्या करके गाड़ी संख्या 02617 से भागकर जा रहा है, जिसको भुसावल व खंडवा स्टेशनों पर चेक कराया लेकिन वह इतना शातिर है कि स्टेशन आने से पहले ही गाड़ी में छिप जाता है। आरोपी की फोटो वाटसअप पर उपलब्ध कराई गई।
सूचना के उपरांत तत्काल आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने एक टीम का गठन किया, जिसमें उपनिरीक्षक निधि चौकसे, एएसआई धर्मराज भगत, प्रधान आरक्षक संगीता भन्डोले आरक्षक रविन्द्र रंगा, आरक्षक सर्वेश सिंह को सादे कपडो में आउटर एवं स्टेशन पर तैनात किया। गाड़ी के इटारसी स्टेशन आने पर टीम ने ट्रेन की हर सीट के यात्रियों को जगाकर चेक किया तो उक्त आरोपी एस-10 कोच की बर्थ नंबर 07 पर एक 03 साल की बच्ची के साथ सोता हुआ मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सरताज (परिवर्तित) पिता मोहम्मद हसन, उम्र-35 साल, निवासी मुरादाबाद (यूपी)-हाल जीवन बाग मुंब्रा (महाराष्ट्र) बताया एवं बच्ची को अपनी बेटी बताया। उक्त आरोपी की क्राइम ब्रांच ठाणे से शिनाख्त करने पर सही पाया। दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर इसकी सूचना मुम्ब्रा (मुम्बई) पुलिस थाना को देने पर उन्होंने मामले में धारा 302 आईपीसी 02 सितंबर 2021 दर्ज होना बताया। बताया कि उनकी टीम आरोपी को लेने इटारसी आ रहे हैं। मुम्ब्रा पुलिस के आने तक आरोपी की बेटी को देखभाल हेतु जीवोदया चाइल्ड लाइन इटारसी को सुपुर्द किया एवं आरोपी को आरपीएफ स्टाफ की सुरक्षा में आरपीएफ थाने पर रखा। आज 03 सितंबर 21 को मुम्ब्रा पुलिस थाने से एसआई बाबा साहेब के. काम्बले मय स्टाफ इटारसी पोस्ट पर पहुंचे। आवश्यक लिखित कार्यवाही उपरांत आरोपी एवं आरोपी की 03 साल की बेटी को सही हालत में सिविल पुलिस मुम्ब्रा को सुपुर्द किया। सिविल पुलिस मुम्ब्रा ने हत्या के आरोपी को आरपीएफ इटारसी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटे में ही पकड़ने पर प्रशंसा की।