आरपीएफ ने दो नाबालिग लड़कियों को भगाकर ले जा रहे लड़के को पकड़ा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आरपीएफ ने उत्तरप्रदेश से प्राप्त सूचना के आधार पर दो नाबालिग लड़कियों को भगाकर ले जा रहे एक युवक को यहां इटारसी में पकड़ा है। लड़कियों को उनके परिजनों को सौंपा तथा युवक को उत्तरप्रदेश पुलिस के हवाले किया। आरपीएफ को पुलिस थाना चकिया, जिला चंदौली, उप्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का दो लड़कियों को ट्रेन नं. 13201 जनता एक्सप्रेस से भगाकर मुंबई ले जा रहा है।

सूचना पर आरपीएफ थाना इटारसी स्टेशन के सहायक उप निरीक्षक आवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सोबरन सिंह, प्रधान आरक्षक नेमचन्द, आरक्षक डेविड दीन एवं महिला आरक्षक प्रज्ञा ने इटारसी स्टेशन में गाड़ी के आगमन पर तत्परता दिखाते हुए तीनों को ढूंढ़ा। ट्रेन में लड़का एवं दोनों लड़कियां इंजन से दूसरे कोच में मिले, जिन्हें उतारकर आरपीएफ थाना इटारसी स्टेशन लाया गया व संबंधित पुलिस थाने को सूचना दी गई।

पुलिस थाना चकिया, जिला चंदौली, उप्र से पुलिस स्टॉफ बालिकाओं के परिजनों के साथ आरपीएफ थाना इटारसी पहुंचे, उनके उपस्थित होने पर ट्रेन से उतारे गए लड़का व नाबालिक बालिकाओं की पहचान कराई तथा आरपीएफ निरीक्षक ने परिजनों के समक्ष लड़कियों की काउंसिलिंग की। एसएचओ, चकिया थाना से संपर्क कर लड़के को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस स्टॉफ एवं दोनों लड़कियों को उनके परिजनों को सकुशल हालत में सुपुर्द किया। आरपीएफ ने मानवता का परिचय देते हुए तत्परता से कार्य करने से दो नाबालिग बालिकाओं का जीवन अंधकारमय होने से बचाया जा सका।

Leave a Comment

error: Content is protected !!