Watch Video : आरपीएफ आरक्षक बना रेल यात्रियों के लिए देवदूत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदापुरम (narmadapuram) जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन ( itarsi railway junction) पर रविवार सुबह एक यात्री चलती ट्रेन (train) में चढ़ते समय लटक गया। ट्रेन काफी स्पीड पकड़ चुकी थी। यात्री को ट्रेन के गेट पर घिसटता हुआ देख प्लेटफॉर्म (platform) पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल (rpf constable) ने दौड़कर उस यात्री को कोच में अंदर चढ़ाया।
घटना के दौरान देवदूत बनकर आए कांस्टेबल हर प्रताप परमार की सजगता से उस यात्री की जान बच गई। ट्रेन के कोच में लटके हुए यात्री और आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा उसे अंदर करने का घटनाक्रम स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गया।

जानकारी के मुताबिक 12641 कन्याकुमारी- हजरत निजामुद्दीन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस रविवार सुबह 7.40 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना हुई। चलती गाड़ी में चढऩे समय एक यात्री का फिसलकर ट्रेन के साथ घिसटता हुआ आगे तक बढ़ा। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक हरप्रताप परमार ने तुरंत तत्परता के साथ घिसट रहे यात्री को सहारा देकर ट्रेन में अंदर चढ़ाया। कांस्टेबल के इस कार्य की आरपीएफ और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!