इटारसी। एक रेलयात्री महिला को प्रसव पीढ़ा होने पर आरपीएफ जवानों ने तत्काल उसे चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी और महिला ने यहां की एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। आरपीएफ जवानों की तत्परता से प्रसूता को समय पर चिकित्सकीय मदद उपलब्ध हो सकी।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 5 पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन 12167 पहुंची। ट्रेन के कोच में सवार यात्रियों ने दर्द से करार रही एक प्रसूता की जानकारी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों को दी। आरपीएफ जवानों ने मौके पर पहुँचकर ट्रेन के कोच में सवार महिला को अस्पताल में भर्ती होने को कहा। आरपीएफ जवान महिला को स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस तक ले गये, निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कराया , जहां चिकित्सक ने नार्मल डिलेवरी की।महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।
आरपीएफ के इस कार्य पर महिला के पति विजय कुमार यादव ने खुशी जाहिर करते हुये आरपीएफ जवानों का धन्यवाद व्यक्त किया है।प्रसूता का नाम पूनम पति विनय कुमार यादव है, जो गांव अम्लीय पोस्ट रवनिया कादीपुर सलारपुर जिला सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश की निवासी है।